Har Ghar Tiranga Images
विश्वविद्यालय की आदेशा अनुसार श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा ग्राम नगला सुभान के सरपंच श्री मनोज श्रीमती मनोज कुमारी एनएसएस के वॉलिंटियर्स नितिन कुमार ,अमन कुमार, विकास कुमार, हेमलता ,कीर्ति,लवकुश मौर्य, अनामिका ,पूजा सिंह, सरिता मौर्य, छात्र छात्राओं के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। और इन छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में बताया और बहुत ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
एनएसएस की दूसरी टोली जाकर ग्राम छिमारा पहुंची
इस टोली में अश्वनी कुमार, अरुण यादव ,फरदीन खान, नेहा, राज लक्ष्मी, शालिनी ,निधि, अंजू, अंशु, गांव में पहुंचकर ग्राम प्रधान
श्री मनिपाल 8:45 पर ध्वजारोहण किया गया। छात्र छात्राओं को आजादी के महोत्सव के बारे में बताया गया । एनएसएस की छात्रा नेहा राजलक्ष्मी ,ज्योति यादव ,कुमारी शालिनी ,अवनी दुबे, दीक्षा शाक्य पारुल शाक्य, सारुल शाक्य,
और अरुण यादव ऋषभ कुमार
कुंती शाक्य, श्रद्धा, प्रतीक्षा नीतू रीतू इन छात्र छात्राओं के द्वारा
स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
एनएसएस की तीसरी टोली ग्राम कटिहार 8.00 बजे पहुंची इस डोली में पूजा कुमारी, अनुज सिंह चौहान, नीरज, शिवांगी, नेहा श्वेता, शुभी ,अंजलि, साधना, करिश्मा ,एकता ,नेहा, स्वेता शाक्य ,शिवा का, शिवानी, आरती यादव, शिवम कुमार, पहुंच कर ग्राम में पहुंचकर कटिहार प्राथमिक विद्यालय सरपंच की सहायता से व विद्यालय की के समक्ष एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम कराया गया और इस गांव के सरपंच से संत लाल दास
छात्र छात्राओं को आजादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की और मन से कार्य करने की प्रेरणा दी एनएसएस की की छात्रा पूजा कुमारी ने छात्रों को आजादी के बारे में बताया ।
व आजादी के गीत गुनगुनाए गए
और होनहार छात्रों को प्राइज देकर सम्मानित किया गया।
एनएसएस की चौथी टोली ग्राम बहादुरपुर जा पहुंची इस डोली को लीड कर रहे ऋषभ कुमार
प्रशांत यादव ,रितिक यादव,
दीपक कुमार ,आकाश बाबू,
कुमारी आरती ,कशिश यादव, वह गांव के सरपंच श्री नीतुल यादव के द्वारा प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया।
और इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अभय कुमार मौर्य , उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम अधिकारी ने आजादी महोत्सव के बारे में बताया और भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और ग्राम प्रधान के द्वारा छात्र हित के बारे में बताया गया और शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधान ने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व को बताया।
एनएसएस के छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए एनएसएस की टोली के द्वारा।