75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव का आगाज़ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने भव्य अंदाज से किया। अमृत महोत्सव के अंतर्गत वि.वि द्वारा 75 गावों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन कुलाधिपति और गवर्नर आनंदीबेन पटेल के द्वारा वि.वि सभागार में 10 अगस्त को किया गया।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने अपने उद्बोधन में एकता, समरसता और सकरात्मक विचारों के साथ मिलकर सभी लोगों को देश के विकास में सहयोग देने को कहा। उन्होनें कहा कि सभी वि.वि को अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी का निर्वाहन जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होनें 9 से 14 साल की बच्चियों को वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया जिससे कि सर्विकस कैंसर का खतरा टाला जा सके।
गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सौ प्रतिशत अस्पताल में सुनिश्चित करने भी को कहा। उन्होनें अपने घर और आसपास स्वच्छता का विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि वि.वि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत उससे संबद्ध 7 जनपदों के 75 गांवों में 12 से 15 अगस्त तक लगभग 15000 इंडे फहराएगा।
इसके साथ ही 75 गावों में नेत्र, कैंसर तथा एनिमीया की मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी। कार्यक्रम में वि.वि के पत्रकारिता विभाग द्वारा कानपुर के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित किताब तथा ऑडियो बुक का भी अनावरण किया गया।
To celebrate the 75th Azadi ka Amrit Mahotsav, Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University organised a grand event on 10th august to inaugurate various social and cultural programs in 75 villages. In her inauguration speech, Chancellor and Governor Anandiben Patel said that we need to work in unity and harmony to fulfil the goal of our country’s development.
She said that every university must follow its Corporate Social Responsibility. She also appealed to the parents of 9 to 14 year age girls for vaccination to protect them from the risk of cervix cancer. She also urged for 100% delivery of pregnant women in the hospital.
She also spread awareness among people about proper sanitation and hygiene. Vice-Chancellor Prof. Vinay Kumar Pathak, in his speech, said that CSJMU would hoist approximately 15,000 flags from 12 to 15th august under the Har Ghar Tiranga program.
He also said the university would organise health camps in 75 villages to screen eyes, cancer and anaemia patients. In the program, the Department of Journalism and Mass communication unveiled a book and audiobook based on the life of anonymous freedom fighters of Kanpur.