Har Ghar Tiranga Images
अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के क्रम में 12 अगस्त 2022 को कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमेंद्र सिंह एव एनएसएस इकाई पुखरायां कानपुर देहात को आवंटित गांव रनिया मे घर-घर जाकर एनएसएस इकाई की टीम ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया । अमृत महोत्सव के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम के क्रम में 12 अगस्त 2022 को कार्यक्रम अधिकारी डॉ हेमेंद्र सिंह एव एनएसएस इकाई पुखरायां कानपुर देहात को आवंटित गांव – दुर्गा दास पुर चकचालपुर रनिया, अटवा, कृपालपुर मे घर-घर जाकर एनएसएस इकाई की टीम ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, बाबा साहेब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना इत्यादि योजनाओ के विषय में जानकारी दी। यह कार्य मलिन बस्ती के महत्वपूर्ण भवन के सम्मुख रह रहे लोगों को भी योजनाओ क बारे में अवबोध कराया। इसके अतिरिक्त नेत्र संबंधी विभिन्न रोगों के विषय में प्रश्नावली के माध्यम से जानकारी हासिल की मुक्त चेकअप एवं जरूरी उपचार के विषय में भी लोगों को जागरूक व प्रोत्साहित किया।