अन्तर्राष्ट्रीय योग 2023 रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव- करे योग रहे निरोग
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना गणेश शंकर विद्यार्थी इकाई एवं रोवर्स व रेंजर्स के बच्चों के सहयोग से योग महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चे ग्रीन पार्क जाकर वहां पर योग महोत्सव में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया तत्पश्चात बच्चे महाविद्यालय आकर गोद ली गई फाई साहब का हाता बस्ती के लोगों के साथ योग कार्यक्रम की व्यवस्था को तैयार कर सफलतापूर्वक कार्यक्रम को संपन्न कराया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा नामित योगाचार्या रुचि सिंह व उनके सहयोगियों ने विभिन्न प्रकार के योगासनों से स्वयंसेवकों वह बस्ती वासियों को लाभान्वित किया जैसे सूर्य नमस्कार, ओम उच्चारण, भ्रामरी, अर्ध चंद्रासन, भुजंग आसन, वज्रासन, प्राणायाम, ताड़ासन शशक, अनुलोम विलोम आसन आदि जैसी योगासनों को कराया तथा इन योग क्रियाओं को करने की क्रिया विधि से प्राप्त होने वाले लाभ से स्वयं सेवकों व बस्ती वासियों को लाभान्वित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक
गण प्रोफेसर एस एस भदौरिया, प्रोफेसर पंकज पांडे, प्रोफेसर ए एल पाठक, प्रोफेसर एस एन मिश्रा, प्रो. रीता अवस्थी, प्रोफेसर दीप्ति शिखा, डॉ अलका गुप्ता, डॉ आशीष गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार व शिक्षेंत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
एनएसएस
ब्रह्मानंद महाविद्यालय कानपुर