Har Ghar Tiranga Images
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरुवात दिनांक 12 अगस्त 2022, सुबह 10:00 am पर की गई। गाँव में पहुँचने के बाद आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रोग्राम ऑफिसर श्री मुकेश कुमार जी (गंगापुर गांव व डोडा कॉलोनी स्वर्ण जयंती विहार) व श्री वी. के. मिश्रा (ग्राम- बसंठी) के नेत्रत्वों में सभी गांव के प्रधानो की मदद से और साथ में हमारे एन. सी. सी के कड़ेट्स व एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों के साथ में लेकर गांव के लोगो के साथ आजादी का अमृत महोत्सव को एक पर्व की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्रामीणों के साथ सीधा संपर्क साध कर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
हमारे कुशल कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में एन. सी. सी के कुशल वॉलंटियर व एन. एस. एस. के स्वयंसेवकों के साथ गाँव में नेत्र रोगों की स्क्रीनिंग कर के फॉर्म भरवाया गया। तथा सरकार की निम्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई जैसे की :-
- आयुष्मान योजना के बारे में अवगत कराया गया
- प्रधानमंत्री आवास योजना, के बारे में जानकारी मुहैया कारवाई गई।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रोग्राम को लेकर प्रोतशाहित किया गया।
- बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना को बताया गया।
- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से जुड़कर स्वराज अभियान को मजबूत करने के लिए सपथ दिलवाई गई।
- ग्रामीणों को तिरंगा झंडा का वितरण करवा कर झंडो के महत्वता को बताया गया।
- ग्रामीणों ग्राम निवासियों को 12 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है. तिरंगे में समय के साथ इसमें काफी सारे बदलाव हुए हैं उसकी जानकारी प्रदान की गई है।
- अंत में ग्राम निवासियों को लेकर राष्ट्रगान गाया गया।