Har Ghar Tiranga Images
आज दिनांकः 15.08.2022 को इन्दिरा गाँधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँगरमऊ, उन्नाव में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 75वें अमृत के अन्तर्गत तिरंगा यात्रा पर महाविद्यालय के प्राचार्य डां सदानंद राय ने स्वतंत्रता दिवस पर घ्वजारोहण
किया इसके बाद राष्ट्र गान हुआ राष्ट गान के बाद उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढा गया इस संदेश में बताया गया कि उच्च शिक्षा में प्रदेश में किस प्रकार से बिकास हुआ जैसे स्मार्ट क्लास की स्थापना अमृत महोत्सव का मनाना महिला शक्तीकरण सुकन्या योजना नये प्राध्यापकों की नियुक्ति आदि इसके बाद संस्कृति प्रोग्राम हुए जिसमें स्वयं सेवकों ने भाषणए गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने विचार रखें स्वत्रंता दिवस के महत्व व स्वयं सेवकों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के विकास में अपना-अपना योगदान देना चाहिए। संकीर्ण विचार धारा छोड़कर अपने कर्तव्य करना चाहिए जो देश को आजादी मिली हुई है। उसकी रक्षा करना चाहिए। हमको वोट बैंक न बनकर एक अच्छी नागरिक बने और अपने लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए मतदान करें।
महाविद्यालय से एक तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सदानन्द राय व कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी ने किया। यह तिरंगायात्रा महाविद्यालय से उन्नाव हरदोई रोड होते हुए नानमऊ तिराहा से होते हुए पन्नी टोला तक होकर नगरपालिका सहीद स्मारक ठाकुर जसा सिंह तक गयी वहां पर स्थित शहीदी स्थल को नमन किया और स्वत्रंता दिवस वहाँ उपस्थित लोगों के साथ मिलकर मनाया गया महाविद्यालय के प्राचार्य सदानंद राय व राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यक्रम अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में में वृक्षारोपण के किया गयाै वृक्षारोपण में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकए कर्मचारी व उपस्थित रहे। स्वयं सेवक भारत माता की जयकारे, झण्डा ऊँचा रहे हमारा के नारे लगाते हुए वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक श्रीमती सविता, सविता राजन, श्रीमती किरन, श्री अभय राजपूत, सुश्री शैलजा त्रिपाठी, डा0 सुमन देवी, डा ब्रज किशोर गुप्ता एवं कर्मचारियों में श्री विनोद चन्द्र मौर्य, श्री संदीप कुमार अवस्थी, श्री बलराम सिंह, श्री कन्हैया लाल व श्रीबसंत लाल मौर्य, श्री मुन्नी लाल, श्री जितेन्द्र आदि के साथ महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र.छात्रा उपस्थित रहे