Har Ghar Tiranga Images
ध्याजारोहण कार्यक्रम का आयोजन
आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ,कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई के स्वयंकर्मियों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर उदेतपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण का कार्य पूरी निष्ठा से संपन्न किया। यह कार्य पूरा डा. पुष्पा ममोरिया की निगरानी और कार्यनिष्ठा भाव से संपन्न हुआ। दिन की शुरुआत गांव के विद्यालय में झंडारोहण से प्रारंभ हुआ और फिर राष्ट्रगान से अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। उसके पश्चात वहां के छोटे छोटे छात्रों और छात्राओं ने देशभक्ति पर अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।गांव के निवासी भी हर्षोल्लास से भरे हुए आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बने। विद्यालय के सभी कार्यकर्मी और आंगनबाड़ी की कार्यकर्तियां भी वहां मौजूद रही। वहां राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने भी गांव के लोगों के साथ प्रेरक बातों पर विचार किया। उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने एकत्रित किया हुआ अनाज योजना के अनुसार सबसे गरीब व्यक्ति को देकर समाज प्रेम का एक प्रतीक स्थापित किया । और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इन सबमें ग्रामवासियों ने ,वहां के प्रधान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जय हिंद
जय भारत
पुष्पा ममोरिया
कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय
कानपुर