Azadi ka Amrit Mahotsav: Village Report: District-Kannauj [ Parsarmau, Dyudha, Liluiya, Aher ] 13th August 2022

Village Name: District-Kannauj [ Parsarmau, Dyudha, Liluiya, Aher ]

Har Ghar Tiranga Images

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर गोद लिए गए गावों में अन्नदान, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 13.08.2022 को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई द्वारा गोद लिए गये गावों, परसरामऊ, बलनपुर एवं अहेर में 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो० मनोज कुमार शुक्ला जी के द्वारा हुआ। कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना, ईकाई के अधिकारी श्री अभिषेक वाजपेयी ने ग्रामीणों में जरूरतमंद लोगों को अन्न दान देने का आहवान किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक समारोह के दौरान अन्न की बर्बादी देखने को मिलती है जबकि इससे कई लोगों का पेट भरा जा सकता है। इसलिए अन्न कि ज्यादा बर्बादी नहीं करनी चहिये । छात्रों के द्वारा जरूरत मंद लोगों को अन्न दान किया गया व तिरंगा अभियान को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गाँव में ग्रामीणों को बताया कि अपनी क्षमता एवं सुविधा के अनुसार कुछ न कुछ अन्नदान अवश्य करना चाहिए। विशेष रूप से अन्न का दान जीवन में सम्मान का कारक होता है। छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने शहीदों का भी गुणगान किया जिसमें ग्रामीणों को बताया कि भारत देश के लोग जो खुली हवा में सांस ले रहे है वो सब भारत माता पर बलिदान होने वाले शहीदों की बदौलत है। शहीदे आजम भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु व सुखदेव जैसे शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर ही देश को अंग्रेजों से आजाद कराया था। इस कार्यक्रम में डॉ० बी०सी०के० पात्रो, डा० रवीश सिंह राजपूत उपस्थिति रहे एवं उक्त कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना, ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक वाजपेयी, स्वयं सेवक प्रतीक, अवनीश, संजीव श्रद्धा, शालू, पायल, राज शुक्ला, वैभव, गौरव, यश, प्रियांशु, कार्तिकेय, हर्षित, अनुज, प्रवीण, आदित्य, हर्षित, अजय, एवं अन्य छात्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर संपन्न कराया गया।