Azadi ka Amrit Mahotsav: Village Report: District-Kannauj [ Parsarmau, Dyudha, Liluiya, Aher ] 15th August 2022

Village Name: Village Report: District-Kannauj [ Parsarmau, Dyudha, Liluiya, Aher ]

Har Ghar Tiranga Images

आज दिनांक 15.08.2022 को 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर परिषदीय विद्यालयो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, कन्नौज के निदेशक प्रो० मनोज कुमार शुक्ला जी के द्वारा हुआ। कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना, ईकाई के अधिकारी श्री अभिषेक वाजपेयी ने आजादी के महत्व के बारे मे बताया कि यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों और स्वतंत्रता प्राप्त करने में उनके द्वारा बलिदान किए गए जीवन की याद दिलाता है। यह भारत के प्रत्येक नागरिक के अंदर देशभक्ति की भावना को भी जगाता है। यह वर्तमान पीढ़ी को उस समय के लोगों के संघर्षो को करीब से समझती है और उन्हें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से परिचित कराती है। छात्रों के द्वारा विद्यालयो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व ग्रामीणों को बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करता है। यह लोगों को एकजुट करता है और उन्हें यह महसूस कराता है कि हम एक राष्ट्र हैं जहां कई अलग-अलग भाषाएं, धर्म और सांस्कृतिक मूल्य हैं। अनेकता में एकता भारत का प्रमुख सारतत्व और शक्ति है। इस कार्यक्रम में डॉ० बी०डी०के० पात्रो. डा० रवीश सिंह राजपूत उपस्थिति रहे. एवं उक्त कार्यक्रम के राष्ट्रीय सेवा योजना, ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक वाजपेयी, स्वयं सेवक प्रतीक, अवनीश, संजीव श्रद्धा, शालू, पायल, राज शुक्ला, वैभव, गौरव, यश, प्रियांशु, कार्तिकेय, हर्षित, अनुज, प्रवीण, आदित्य, हर्षित, अजय एवं अन्य छात्रों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर संपन्न कराया गया ।