डी.ए.वी. कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

Uploaded By: Dr. Chandra Saurabh

अंतरराष्ट्रीययोग दिवस के अवसर पर आज एक नए अभ्यास के साथ जो मन और शरीर को आराम देने और लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसी नई सोच के साथ आज डी.ए.वी. कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया और जन जन तक योग को पहुंचाया भी। इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित, चीफ़ प्रॉक्टर रजत जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं समस्त शिक्षक गण उपस्तित रहे।योग दिवस की शुरुवात ग्रीन पार्क से हुई जहां सभी स्वयंसेवकों एवं शिक्षक गण ने योग किया। ग्रीन पार्क में योग दिवस के समापन के बाद डीएवी कॉलेज एनएसएस वालंटियर्स ने इस योग दिवस को और अधिक देश के लाभ के लिए इस योग दिवस में स्वयंसेवकों ने बस्तियों में योगाउत्सव मनाया जहां एनएसएस वॉलंटियर ने बाबा घाट पर योगा आचार्या दीक्षा जी के नेतृत्व में योग दिवस मनाया। इस योग दिवस कार्यक्रम में भव्या,आशुतोष, लक्ष्मी,साहिल,निखत, रिया,अभिषेक, हर्ष,नाशरा, शिफा, निशु, एकता, शालिनी, अदीहा,नैना, प्राची, अर्चिता, खुशबु,आयुष आदि एनएसएस वॉलंटियर उपस्तित रहे।