दिनांक 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में संपूर्ण प्रकृति लोगों की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देखकर प्रसन्न हो गई और मौसम बहुत अच्छा हो गया। राष्ट्रीय सेवा योजना डी.एस.एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवकों ने गोद गांव गलगलहा, उन्नाव में सबसे पहले एक जागरूकता रैली निकाली करो “योग रहो निरोग ” के नारे लगाए, उसके पश्चात स्वयंसेवियों की एक टोली ने गांव में जाकर लोगों से पुनः निवेदन किया कि वह आए और योग के विषय में जाने और योग करें। भीड़ अधिक हो जाने के कारण योग कार्यक्रम को गलगलाहा गांव में ही दो अलग-अलग स्थानों में पंचायत भवन एवं सामुदायिक केंद्र में जाकर योगाभ्यास कराया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी, गलगलाहा गांव के सम्माननीय प्रधान श्री प्रमोद जी, अन्य ग्रामीण जनों ,बच्चों ने योगाचार्य हिमांशु जी के दिशानिर्देशन में योग कार्यक्रम में भाग लिया।
आज प्रकृति ने भी साथ दिया। योगाचार्य जी ने योग प्रोटोकॉल को बताया..। प्राणायाम ,भ्रमरी आसन, वृक्षासन, ताड़ासन, श्वसन, वज्रासन एवं योग के विभिन्न लाभ के विषय में बताया। गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को भी पूछा महिलाओं ने एवं पुरुषों ने घुटनों और पेट की समस्या से संबंधित योग के विषय में भी जानना चाहा।बच्चों की प्रसन्नता देखते बन रही थी जब योगासनों के अंत में योगाचार्य ने सभी को हंसते हुए योग करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में सभी में स्वस्थ रहने के लिए योग करने का संकल्प लिया।