आजादी का अमृत महोत्सव

Village Name: मुरैता ,मोहद्दीनपुर दरेहटा ,एवं तुसरौर

Har Ghar Tiranga Images

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को बाबू रामपाल सिंह महाविद्यालय मौरावां उन्नाव में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विवेक पांडे जी के नेतृत्व में कुछ शिक्षकों के सहयोग से सभी वॉलिंटियर्स द्वारा ग्राम मुरैता ,मोहद्दीनपुर दरेहटा ,एवं तुसरौर ग्राम के लिए 20 वालंटियर प्रति गांव पहुंच कर विगत दिवस की भाति सर्वप्रथम प्रभात फेरी के माध्यम से कार्य का शुभारंभ किया तथा ग्राम प्रधान श्री अमित प्रताप सिंह ग्राम प्रधान मुरैता एवं श्री मनोज कुमार साहू  ग्राम प्रधान मोहद्दीनपुर श्रीमती माया देवी ग्राम प्रधान तुसरौर तथा श्री अवधेश कुमार चौरसिया ग्राम प्रधान दरहतआ के सानिध्य में प्रति गांव 75 पौधों का सार्वजनिक स्थानों पर रोपण किया गया साथ ही गांव के प्रबुद्ध नागरिकों के मध्य गुमनामी शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सार्थक परिचर्चा की गई एवं कुछ पात्र व्यक्तियों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु ग्राम प्रधान से सहयोग हेतु निवेदन किया गया ग्राम मुरैता में सभी वैलेंटीर  एवं कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में वृक्षारोपण अंतिम पड़ाव पर था तभी विश्वविद्यालय से  मॉनिटरिंग प्रभारी डॉ. अभिषेक मिश्र डॉ. ममता तिवारी डॉ. अनुराधा कलानी आदि की आकस्मिक उपस्थिति हुई उन्होंने बच्चों से अत्यधिक प्रसन्नता पूर्वक वार्ता किया तथा उनके द्वारा किए गए विगत दिवसों के कार्यो एवं वृक्षारोपण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा 5 पौधे स्वयं अपनी उपस्थिति में रोपित कराएं इसके पश्चात इसी गांव में चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान श्री अमित प्रताप सिंह जी के द्वार पर किया गया जहां पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं से परिचित हुई तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तत्वाधान में वार्ता की ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या से अवगत कराया प्रधान जी की उपस्थिति थी उन्होंने ग्राम प्रधान से विशेष सहयोग की आग्रह किया तत्पश्चात आप सभी द्वारा ग्राम सभा बछवारा में वॉलिंटियर्स के मध्य जाकर वृक्षारोपण चौपाल आदि कार्यक्रम किया गया जिससे ग्रामीणों सहित वॉलिंटियर्स में भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हुआ तथा उनका मनोबल बड़ा तथा विगत दिवसों की भाति प्राप्त  दान स्वरूप प्राप्त अनाज को गरीब में वितरित किया। के साथ अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएं, जो घर की सुख-सुविधाओं से समझौता किए बिना एक लंबी ऑनलाइन यात्रा का वादा करता है। मनोरंजन की एक ऐसी दुनिया को उजागर करें, जहां नवाचार और पुरस्कार फेयर गो समीक्षा के चौराहे पर मिलते हैं। fair go casino के साथ अपने गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाएं, जो घर की सुख-सुविधाओं से समझौता किए बिना एक लंबी ऑनलाइन यात्रा का वादा करता है। मनोरंजन की एक ऐसी दुनिया को उजागर करें, जहां नवाचार और पुरस्कार फेयर गो समीक्षा के चौराहे पर मिलते हैं।

जय हिन्द जय भारत

 

सादर

अभिषेक कुमार मिश्र

(मॉनिटरिंग प्रभारी)