स्वतंत्रता दिवस समारोह

Village Name: मोहिद्दीनपुर,मुरैता,दरेहटा, तथा तुसरौर

Har Ghar Tiranga Images

बाबू रामपाल सिंह महाविद्यालय मौरावां उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का शुभारंभ प्रातः प्रभात फेरी डी.जे.बैंड के साथ बड़े धूमधाम से महाविद्यालय परिसर से पूरे नगर पंचायत मौरावां में भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ नगर भ्रमण किया गया। मुख्य अतिथि मौरावां नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सिया दुलारी शुक्ला जी की गौरवमई उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित तथा वर दे वीणावादिनी, वर दे वीणावादिनी सरस्वती वंदना, BA द्वितीय वर्ष की छात्रा आकाँक्षा सिंह के द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि तथा छात्र छात्राओं के द्वारा शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.  इस कार्यक्रम के उपरांत समस्त एनएसएस वॉलिंटियर की टीम अपने अपने चयनित गांव मोहिद्दीनपुर,मुरैता,दरेहटा, तथा तुसरौर में पहुंच कर ग्राम प्रधान, ग्राम  पंचायत के पदाधिकारी तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा एक मुट्ठी अनाज कार्यक्रम में  विगत दिवसों में एकत्र किए गए अनाज को गांव के सबसे निर्धन परिवार को भेंट किया गया तथा ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण दिवस में रोपित वृक्षों की देखभाल के संबंध में चर्चा की गई. सभी कार्यक्रमों के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विवेक पाण्डेय ने आजादी के अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा  कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ.अमित मिश्रा,डॉ.तेज प्रकाश गुप्ता, डॉ.विनीत अवस्थी, डॉ.दिलीप कुमार, डॉ.शिवांश मिश्रा,डॉ.कीर्ति मिश्रा, डॉ. आशीष यादव तथा चयनित ग्राम के ग्राम प्रधानों विशेषकर ग्राम प्रधान  मुरैता श्री अमित प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मोहिद्दीनपुर श्री जमुना प्रसाद, तथा ग्राम प्रधान बछौरा श्री मनोज कुमार साहू साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं,तथा सभी ग्राम के सम्मानित ग्रामीणजनो का आभार प्रगट किया।

 

जय हिंद

सादर

अभिषेक कुमार मिश्र

(मॉनिटरिंग प्रभारी)