Azadi ka Amrit Mahotsav, report of 14 Aug, Jaitapur, Auraiya

Village Name: Jaitapur, Auraiya

Har Ghar Tiranga Images

दिनांक 14 अगस्त 2022, आज तिलक महाविद्यालय औरैया की NSS इकाई द्वारा ग्राम जैतापुर , धौरैरा  , गोहना एवं बमरुपुर में पौधरोपण का कार्य कैडेट द्वारा मूसलाधार बारिश के बावजूद बड़े उत्साह से संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही ।

सांयकाल में कैडेट द्वारा विश्वविद्यालय की एक मुट्ठी अनाज योजना के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात ग्रामीण महिलाओं, वृद्धों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक मुठ्ठी अनाज दान किया गया जिसे अंत मे एकत्रित कर ग्राम के सबसे गरीब व्यक्ति को दिया गया जिससे ग्रामीणों के मध्य आपसी भाईचारे की भावना का संचार  हुआ । कार्यक्रम के अंत में कैडेट द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन कर आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम से ग्रामीणों को अवगत कराया गया साथ ही ग्रामीण समस्यायों एवं उनके समाधान पर भी विचार – विमर्श किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशाल पोरवाल के साथ सभी ग्राम प्रधान एवं सभी कैडेट उपस्थित रहे ।कार्यक्रम पूरी तरह से सफल संचालित रहा। कार्यक्रम की निगरानी एवं रिपोर्ट डॉ0 अनुराधा कालानी ने दी ।