Azadi ka Amrit Mahotsav, report of 14 Aug, Umari and Aseni, Auraiya

Village Name: Umari and Aseni, Auraiya

Har Ghar Tiranga Images

विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर औरैया में आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सबसे पहले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने की। संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ यश कुमार एवं जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश तिवारी रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने अपने उद्बोधन भाषण में आजादी को के उन शहीदों को याद किया जिन्होंने हंसते-हंसते देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने उन शहीदों  को याद करने पर भी बल दिया जो पूरी तरह से गुमनाम रहे हैं और देश के विभाजन को पूरी तरह से गलत माना। राकेश तिवारी ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के पाठ को जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विभाजन को देश के लिए विनाशकारी बताया और देश के लिए धार्मिक सहिष्णुता को अति आवश्यक घोषित किया। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन का असली कारण असहिष्णुता ही रही है। अतः हमें मिलजुल कर भाईचारे के साथ रहना चाहिए। भारी बारिश होने के बावजूद कार्यक्रम अधिकारी डॉ यश कुमार स्वयंसेवकों के साथ पहले ग्राम उमरी गए फिर ग्राम असैनी गए। पहले ग्राम उमरी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया फिर इसके बाद ग्राम असैनी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम की निवासियों ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथा को सुना और उससे प्रेरणा लेते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रतिज्ञा ली। इसके बाद उन्हीं ग्रामीणों को कार्यक्रम अधिकारी और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पौधों को दान में दिया गया। पौधे प्राप्त कर गांव के लोग बहुत ही खुशी हुए। इसके बाद ग्राम उमरी और असेनी में 75 – 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान ग्रामीणों के सहयोग द्वारा ही वृक्षारोपण कराया गया। असेनी गांव के प्रधान आकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।कार्यक्रम की निगरानी एवं रिपोर्ट डॉ0 अनुराधा कालानी ने दी ।